भिलाई। सट्टा के बड़े रैकेट महादेव ऑनलाइन बेटिंग पर पुलिस का ताबड़तोड़ शिकंजा कसता जा रहा है । महादेव ऐप की दिल्ली में पकडी़ गई दोनों ब्रांच के सभी 16 आरोपियों को लेकर दुर्ग जिला पुलिस टीम भिलाई पहुंची। पुलिस टीम के हाथ लगी 11 डायरियों का लेखा जोखा करोडो़ के लेन-देन सहित इस अवैध कारोबार से जुड़े अनेक आरोपियों तक पहुंचने पुलिस के लिए काफी अहम साबित होगी।
जब्त इन डायरियों में कई लोगों से लेन देन सहित बडी़ रकम लगाने वाले और बडे़ चुकारे के लिए उपयोग किए गए सभी बैंक एकाउंट की डिटेल्स हैं। यहां तक की इन डायरियों को बाकायदा सैलरी, एक्सपेंसेस, इक्वीपमेंट परचेस, सभी ठिकानों का किराया सहित मनी लांड्रिंग में संलिप्त लोगों का ब्यौरा भी है। छापा कार्रवाई के दौरान फरार एक छात्र संगठन से जुड़े लोगों की भी जानकारी पूछताछ में सामने आई है।
एसपी दुर्ग डाॅ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि ये सभी आरोपी राज्य बदल बदल कर पैनल आपरेट कर रहे थे तथा फ्लाइट से लगातार इनका मूवमेंट सप्ताह के बाद लगातार बना हुआ था। ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी है। दिल्ली में पकड़े गए विभिन्न बैंकों के 27 से अधिक खातों के माध्यम से किया जा रहा सट्टे में करोडो़ं का लेने-देन सामने आया है। आरोपियों से 6 नग लेपटॉप, 30 नग मोबाईल, 4 नग ब्रॉडबैण्ड, 19 नग एटीएम कार्ड, 5 चेकबुक, पासबुक, 20 नग सिम कार्ड, रजिस्टर और डायरी बरामद हुई है। इनसे रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप्प से जुड़े सैकड़ों मोबाईल नंबरों का खुलासा हुआ है।
शनिवार को भिलाई कंट्रोल रूम में हुई पत्रकारवार्ता में एसपी ने बताया कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेड्डी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी. ऐप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की अलग-अलग टीम गठित कर देश के अन्य राज्यों में भेजी गई थी। उसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को दिल्ली क्षेत्र के पर्यावरण काम्प्लेक्स साकेत कालोनी के दो अलग-अलग मकानों में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक ,निखिल राकेचा (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 16.11.2022 को विशेष टीम दिल्ली के लिये रवाना की गई।
टीम द्वारा सूचना के आधार पर दिल्ली के साकेत इलाके के दोनों मकानों में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादवे एप्प का संचालन कर रहे दो अलग-अलग ब्रांचों से 16 व्यक्तियों को पकड़ा गया।