रायपुर। एड. संतोष मारकंडे जिलाध्यक्ष बसपा रायपुर छ.ग. द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव कर रही। केबिनेट मंत्रियों द्वारा अनु.जा. का 16℅ आरक्षण को 13℅ करना गलत है। समाज हित में सभी अनुसूचित जाति के विधायक और मंत्री लोगों को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। जो वर्ग हित में संघर्ष नहीं कर सकते। ऐसे विधायक व मंत्री का होना और नहीं होना एक ही मतलब है।
केबिनेट द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर अनुसूचित जाति का आरक्षण 13% करने पर बहुजन समाज पार्टी उक्त प्रस्ताव का घोर निंदा एवं विरोध करती है। इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़ना होगा। मंत्री व विधायक निवास को घेरना होगा। हमें 16% से कम आरक्षण नहीं चाहिए।
बहुजन समाज पार्टी ने राज्य सरकार से अनुसूचित जाति का 16% आरक्षण को यथावत रखने की मांग करती है। अगर वर्तमान सरकार, अनु.जा. का 16℅ आरक्षण को यथावत नहीं रखती है तो सरकार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन करेगी। और साथ ही अनुसूचित जाति के लोग सरकार की नींव उखाड़ फेकेंगे।