बिलासपुर। एक बार फिर आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा की दरियादिली देखने को मिली है। दरअसल एक शख्स ने ट्वीट किया कि एक 11 से 12 साल की बच्ची वेदिका पिता संतोष बिलासपुर की उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है और उस बच्ची को टाइफाइड है, जो सिर पर चढ़ गया है। बच्ची बहुत ही गरीब परिवार से है। दीपांशु काबरा ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और डॉक्टर से बात की इसके बाद बच्ची की इलाज में तेजी आई और अब मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची को 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि बच्ची का इलाज का पूरा पेमेंट स्मार्ट कार्ड से हो जाएगा।
आईपीएस अफसर के इस कार्य की तारीफ हर कोई कर रहा है। दरअसल जिस शख्स ने इलाज के लिए ट्वीट के जरिये अपील की थी न तो उसका एकाउंट वेरिफाइड है और न ही उसने अपने ट्वीट में दीपांशु काबरा को टैग किया था। बावजूद इसके जो सजगता आईपीएस अफसर ने दिखाई, उसकी तारीफ हो रही है ।