रायपुर। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत भनपुरी, गोगांव, सरोरा, बिरगांव, मोवा, देवपुरी, सेजबहार, डोमा, न्यू राजेंद्र नगर, फुंडर , माना कैंप, अमलीडीह, सड्डू,कांपा सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं ग्रामीण विधानसभा विधायक सत्यनारायण शर्मा शामिल हुए। नगर में 16 दिसंबर को निकाली गई शोभा यात्रा के स्वागत के लिए निगम मुख्यालय के सामने भव्य मंच बनाया गया था। पंकज शर्मा एवं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने शोभा यात्रा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पंकज शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का नारा दिया था, अर्थात हम सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिएऔर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने समाज को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास किया जिसे हमें आगे बढ़ाना है। बाबा ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। गुरू घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।