रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रभारियो की सूची जारी की है। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने विधानसभा भाटापारा के प्रभारी रूप में युवा नेता निर्वाचित प्रदेश सचिव हामिद रजा सानू को जवाबदारी दी है। चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर रही है। प्रभारियों को विधानसभा के हर एक बूथ में 10 युवाओं की टीम खड़े करने कहा गया है। विधानसभा चुनाव में यह टीम कांग्रेस पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करेगी।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में हुई प्रभारियों की नियुक्ति निर्वाचित प्रदेश सचिव हामिद रजा सानू बने भाटापारा विधानसभा के प्रभारी
