रायपुर। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पहाड़ी चौक गुढ़ियारी क्षेत्र में कोटपा एक्ट 2003 के तहत 19 चालानी कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी, जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रणव कुमार वर्मा व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार मेजरवार के नेतृत्व में चालानी कार्रवाई की गई।
कार्यवाही के साथ ही समस्त पान दुकानों में धूम्रपान रहित क्षेत्र एवं 18 उम्र से कम बच्चों को तंबाखू उत्पाद खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध का बोर्ड प्रदान किया गया।