रायपुर। लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत शिव शीतला मंदिर शिव चौक राजातालाब में विधायक कुलदीप जुनेजा एवं पार्षद कामरान अंसारी द्वारा ज्योति कक्ष का लोकार्पण किया गया। इस भवन का निर्माण विधायक कुलदीप जुनेजा के विधायक निधि से किया गया है। क्षेत्र वासियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात विधायक कुलदीप जुनेजा एवं पार्षद कमरान अंसारी का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के लोगों ने बताया लंबे समय से इस कक्ष निर्माण की मांग की जा रही थी, लेकिन कक्ष निर्माण की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया। जब पार्षद कामरान अंसारी मांग की गई। पार्षद ने विधायक कुलदीप जुनेजा को अवगत किया और विधायक कुलदीप जुनेजा ने तत्काल कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।