मैराथन दौड़ में एक साथ दौड़े हजारों लोग विधायक के निवास स्थान में बधाई देने वालों का लगा तांता

रायपुर। ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक उनके निवास स्थान में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, महंत रामसुंदर दास, विकास उपाध्याय, अमरजीत चावला, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढ़ेबर, निगम मंडल अध्यक्ष गण सभी पार्षद एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बधाई देने के लिए पहुंचे थे।

बिरगांव में 451 सफाई कर्मियों का सम्मान

मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ को ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिरगांव के एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों के द्वारा के संस्कृति भवन बिरगांव में 451 सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक प्रमुख रूप से मौजूद थे, उनके द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया।

विधायक के निवास स्थान सहित आयोजन स्थलों पर बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। कोरोना संक्रमण की वजह से 2 वर्ष तक विधायक का जन्मदिवस अच्छे से नहीं मनाया जा सकता था लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं ने 2 वर्ष के कसर को पूरा कर दिया और दिन भर विधायक के जन्मदिवस पर आयोजनों का दौर जारी रहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सभापति कृपाराम निषाद ,एमआईसी सदस्य इकराम अहमद सहित पार्षद गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *