अशरफ हुसैन बने अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है यह जिम्मेदारी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के द्वारा दी गई है। पूरे देश में अल्पसंख्यक विभाग में नियुक्तियां की गई है जिसमें अशरफ हुसैन को राष्ट्रीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस विभाग में एक तरफ जहां लीडरशिप डेवलपमेंट के लिए कार्य किया जाएगा वही विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आम जनता तक पहुंचाएंगे कांग्रेस के विचारों व उपलब्धियां- अशरफ हुसैन

अशरफ हुसैन ने कहा देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कांग्रेस ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। आम जनता तक कांग्रेस के विचारों व उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा। इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी व वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूं। पार्टी की विचारधारा के अनुरूप देशहित में कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *