रायपुर। राजधानी रायपुर में अब बड़े धरना-प्रदर्शन बूढ़ातालाब के सामने नहीं होंगे. ज़िला प्रशासन ने बड़े धरना-प्रदर्शनों के लिए नवा रायपुर के तूता गाँव में राज्योत्सव मैदान के सामने की जगह तय कर दी है। एक सौ से अधिक आंदोलनकारियों वाला धरना-प्रदर्शन नवा रायपुर के सेक्टर 23 स्थित तूता ग्राम में राज्योत्सव मैदान के सामने होगा। इस बारे में कलेक्टोरेट से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बुढ़ातालाब धरना स्थल में आंदोलनकारियों के धरना-प्रदर्शन के कारण सराफा बाजार, सिटी कोतवाली, सत्ती बाजार में जाम की स्थिति निर्मित होती है। लोगों के जमावड़े और भीड़ से लोगों को आने जाने में असुविधा के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित होती है। वर्तमान समय में राज्य शासन के समस्त कार्यालय नवा रायपुर, अटल नगर में स्थित है और आन्दोलनकारियों की मांगें भी राज्य शासन से संबंधित होती है।
प्रशासन ने सेक्टर-23 ग्राम तूता राज्योत्सव मैदान के सामने 3.09 एकड़ भूमि को धरना प्रदर्शन के लिए उपयुक्त जगह के लिहाज़ से चिह्नांकित किया है। बूढ़ातालाब शहर के मध्य होने, यातायात का अत्याधिक दबाव होने, व्यापारिक एवं नागरिक संगठनो के द्वारा आपत्ति करने एवं स्थानीय निवासियों के दैनिक दिनचर्या में कठिनाई होने के कारण अब बड़े धरना-प्रदर्शन के लिए अनुपयुक्त हो गया है।