रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों के हित में रायपुर शहर अन्तर्गत निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाली अंडर ब्रिज का आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गुढ़ियारी, कोटा से जुड़े वार्डवासियों को जल्द ही इस विशाल अंडरब्रिज की सुविधा का लाभ मिलेगा। गुढ़ियारी से जुड़े करीब एक दर्जन वार्डों के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। वार्डों में रामकृष्ण परमहंस, ठक्कर बापा, बाल गंगाधर तिलक, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, शहीद मनमोहन सिंह बख्शी, संत रामदास, सरदार वल्लभ भाई पटेल, ने. कन्हैयालाल बाजारी जैसे और भी कई वार्डवासी इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। क्षेत्रवासी अब मिनटों में इस अंडरब्रिज के माध्यम से पाँच और छह नंबर प्लेटफॉर्म होते हुए एक्सप्रेस वे पहुंच सकेंगे।
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाला अंडरब्रिज अब सीधे गुढ़ियारी से जुड़ जाएगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए नया अंडरब्रिज बना रहा है। गुरुवार की रात अंडरब्रिज का स्लैब डाला गया है, इसके बाद एक्सप्रेस-वे और गुढ़ियारी की सड़क आपस में जुड़ जाएगी। इससे गुढ़ियारी की तरफ आने वाले एक्सप्रेस-वे से सीधे नया रायपुर और एयरपोर्ट जा सकेंगे। वहीं एयरपोर्ट और शहर के बीच से आने वाले यात्री एक्सप्रेस-वे से सीधे गुढ़ियारी की तरफ प्लेटफॉर्म नंबर सात में पहुँच सकेंगे। नए अंडरब्रिज के शुरू होने से एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। गुढ़ियारी और रायपुर शहर जुड़ जाएगा, लोग रायपुर से नया रायपुर 15 से 20 मिनट में पहुँच सकेंगे, इसके लिए छोटी लाईन पर 300 करोड़ रूपये की लागत से एक्सप्रेस-वे बनाया गया है।