भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार में एक युवक ने अपने पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार और लाठी से हमला कर दिया है। हमले में एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो बेटी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सनकी युवक अमरदेव राय को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना रात तीन बजे की है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी के निवासी अमर देव राय ने 10 फरवरी शुक्रवार की देर रात साढ़े 3 बजे घर में हंगामा किया। इस दौरान आरोपी ने घर पर अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ मारपीट करने लगा फिर तलवार और लाठी से हमला कर दिया। हमले में 18 वर्षीय ज्योति राय की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी और पत्नी देवंती राय की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अमरदेव राय को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दिया है।
सनकी युवक ने पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार से किया हमला, एक बेटी की मौत
