कलेक्टर डॉ भुरे ने जन चैपाल के माध्यम से सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं

रायपुर 13 फरवरी 2023

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जन चैपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी।

उन्होंने जन चैपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो के दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उन आवेदनों पर नियमानुसार  त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि  सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करे।

आज जनचैपाल में ग्राम पंचायत अकोली मांढर की अर्चना वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलाने, ग्राम पंचायत अकोली मांढर के ही रमेशरीन धीवर ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बाबू वीर कुंवर सिंह क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के सरोज कुमार सिंह ने संस्था के लिए सामाजिक भवन हेतु भूमि आबंटित कराने, सामाजिक कार्यक्रर्ता सुरेश कुमार दीवान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूचि में ग्राम पंचायत अकोली एवं ग्राम पंचायत देवरी की सूची सही करवाने बाबत तथा शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम मोहंदी विकासखंड धरसीवां परिसर के उपर से गुजरने वाले 11 के.व्ही. तार हटवाने, ग्राम ओड़का के भागवतदास ने बंदोबस्त त्रुटी सुधार कराने, वार्ड क्र0 22 कंचनगंगा के प्रमोद साहू एवं अन्य आवेदकों ने आम निस्तारी के सरकारी/सार्वजनिक गली में अतिक्रमण हटाने के संबंध में, मोवा के सुकेश वर्मा ने खुद के जमीन में अवैध कब्जा हटवाने और सही सीमांकन रिपोर्ट दिलाने बाबत्, अवंती विहार काॅलोनी रायपुर के राजेन्द्र कुमार कोहाड़े ने शा.उ.मा. विद्यालय मोवा का नामाकरण स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री व्यकंटेश राव कोहाड़े आत्मज स्व. श्री राघव राव कोहाड़े के नाम करवाने से संबंधित आवेदन दिया।

इसी तरह  थाना खरोरा अंतर्गत ग्राम बाना कि अश्वनी बाई यादव ने पति के पी.एफ का पैसा दिलाने, एम.बी.ए की छात्रा मोनिका मधुकर ने छात्रवृत्ति दिलवाने, तिल्दा ग्राम बेहराडीह के बिसहत अनंद ने परिवार को सहायता राशि दिलाने और भाठागांव के कौशल कुमार सोनकर ने 11 किलो वाॅट का विद्युत तार को खेत से दुर लगाने के लिए आवेदन दिया।  इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन  दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर और बी बी पंचभाई ,रायपुर एवम तिल्दा के एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *