रायपुर। प्रदेश कैडर के 7 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग मिली है. 2021 बैच के आईपीएस अधिकारियों को फील्ड ट्रेनिंग के लिए पदस्थापना दी गई है. ये सभी आईजी, एडीजी और एएसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में पुलिसिंग व्यवस्था को जानेंगे.रायपुर में ट्रेनी आईपीएस आकाश शुक्ला को पोस्टिंग मिली है, जिसमें उनके मेंटोर आईजी अजय यादव और ट्रेनर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल होंगे.

