रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस्तर में नक्सलियों द्वारा 4 नेताओं के हत्या में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य में लगभग 400 जगहों पर ये प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में कार्यकर्ता से लेकर कई बड़े नेता तक शामिल हुए। राजधानी रायपुर के कई चौक चौराहों पर चक्का जाम किया गया।
भाजपा का चक्काजाम प्रदर्शन आज दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला। बस्तर संभाग के सात जिलों में भी चक्काजाम कर पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी ने बस स्टैंड के पास भी प्रदर्शन किया जिसकी वजह से वहां से निकलने वाली बसों को निकलने में काफी मुश्किल हुई। बसों की भीड़ की वजह से छोटी मोटी गाइयों को भी निकलने में काफी तकलीफ हुई।
रायपुर में कई जगह प्रदर्शन की वजह से जैसे फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, सुंदर नगर चौक, बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक समेत कई जगह प्रदर्शन हुए। इस मौके पर भारी तादात में पुलिस बल मौजूद रहे