रायपुर। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ियारी रायपुर में संसदीय सचिव व विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय द्वारा नवीन ओ.टी. का उद्घाटन किया गया। रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत गुढ़ियारी, खमतराई, कोटा, के क्षेत्र वासियों हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए हमर अस्पताल गुढ़ियारी में ओ.टी. की सुविधा प्रारंभ किया गया है। क्षेत्रीय जनता को इलाज एवं ऑपरेशन हेतु अन्य अस्पताल जैसे की मेकाहारा, जिला अस्पताल जाना पड़ता था। अब हमर अस्पताल गुढ़ियारी में ही मरीज लाभान्वित होंगे। जिसमें पुरूष एवं महिला नसबंदी एवं सिजेरीयन ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किया जायेगा।
विकास उपाध्याय ने बताया कि गुढ़ियारी हमर अस्पताल में एक्स-रे, सोनोग्राफी, समस्त पैथॉलॉजी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस नवीन ओ.टी. से अब मरीजों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उनकी सर्जरी संबंधी समस्याएं भी इसी अस्पताल में दूर हो सकेगी। जनमानस के हित में लगातार विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।