आरंग। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों का निर्माण किया जा रहा है और गोबर व गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। गौठान में ग्रामीण लोगों को रोजगार का अवसर व पशुधन से लाभ हो रहा है। ग्राम पंचायत चोरभट्ठी जनपद पंचायत – आरंग जिला रायपुर (छ. ग.) में अभी तक गौ – गौठान नहीं बना है और गोबर खरीदी कार्य चालू नहीं हुआ है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामवासियों ने आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान घनश्याम बंजारे, सूरज बंजारे, लखन नेताम सहित बड़ी संख्या में गांव के नागरिक उपस्थित रहे।
मौजूद ग्रामीणों ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पशुधन संरक्षण व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गोधन न्याय योजना का संचालन व गौठान बनाया जा रहा है। लेकिन ग्राम ग्राम पंचायत चोरभट्ठी जनपद पंचायत – आरंग में गौठान निर्माण नहीं हुआ है और गोबर खरीदी भी नहीं हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया है।