रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के 14 भाजपा विधायकों को प्रधानमंत्री ने सौजन्य भेंट व चर्चा हेतु आमंत्रित किया है। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने उक्त सभी विधायकों को देश में बढ़ती महंगाई व विभिन्न जनहित के मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा करने पत्र लिखा है।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि भाजपा विधायकों को छत्तीसगढ़ में बंद की गई ट्रेनों के सुचारू रूप से संचालन, सीनियर सिटीजन के टिकट दर में रियायत, प्लेटफॉर्म टिकट दर में रियायत, ट्रेनें के समय से संचालन एवं वंदे भारत एक्सप्रेस के महंगा किराये जैसे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, दुध, दवाई सहित अन्य वस्तुओं के मूल्यों को कम करने व यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1.1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क समाप्त करने की मांग करनी चाहिए। आम नागरिकों के हित में उपरोक्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं को प्रधानमंत्री के समक्ष रखकर समाधान व आवश्यक निष्कर्ष निकाला जाए। महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है।