रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी तिराहा और खमतराई ओव्हरब्रीज नीचे शराब दुकान पास गांजा के साथ आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पहला आरोपी कोनाल दास उर्फ कल्याण दास मूलतः उड़ीसा का निवासी है। वहीं दूसरा आरोपी उदय जैन थाना खमतराई का हिस्ट्रीशीटर है, जो हत्या का प्रयास, नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट सहित अन्य एक दर्जन से अधिक मामलोें में जेल निरूद्ध रह चुका है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 40,000 रुपए है।
अपराध क्रमांक 319/23 के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी
उदय जैन पिता नेमीचंद जैन उम्र 36 साल निवासी माता पण्डाल के पास सन्यासीपारा खमतराई रायपुर।
अपराध क्रमांक 318/23 के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी
कोनाल दास उर्फ कल्याण दास पिता शत्रुघन दास निवासी छुईनारा, बेलपाड़ा, बेलांगीर उड़ीसा।