रायपुर। जनमंच सड्डू में 30 दिनों तक चले योगी स्पन्दन बाल नाट्य शिविर का 24 अप्रैल को समापन हुआ। नाट्य शिविर में विजय तेंडुलकर द्वारा लिखित बाल नाटक चौपट राजा की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई।
इस शिविर में मंच से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के साथ नन्हें कलाकारों ने अभिनय की बारिकियां सीखी। बाल नाटक चौपट राजा जिसमें हास्य के पुट के साथ एक राज्य की समस्या को सहज अभिनय से बच्चों ने प्रस्तुत किया। नाटक को देखने के लिए रंगमंच से जुड़े कलाकार, गणमान्य दर्शक और बाल कलाकारों के अभिभावक उपस्थित रहे।