रायपुर। गांधी मैदान कांग्रेस भवन चावड़ी बाजार में 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने श्रमिकों को बधाई दी। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे। वहां श्रमिकों के साथ बोरे बासी के स्वाद व फायदे को लेकर चर्चा की गई।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों को बोरे बासी का सेवन करने की अपील की गई है। प्रदेश में बासी और श्रमिकों का अनुठा संबंध है। जहां दिनभर धूप में मेहनत मजदूरी कर मजदूर थक जाते हैं, ऐसे में बोरे बासी का सेवन इनके शरीर का ठंडक प्रदान करता है। इन्हें दोबारा अपने कार्य को करने की ऊर्जा मिलती है। विशेषज्ञों का मानना है कि बोरे-बासी में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलता है जो सेहत के लिए फायदेमंद है।