रायपुर। राजधानी रायपुर की गोलबाजार थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 28,000 रुपए है।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने यूनियन क्लब के पीछे लोहार गली के पास एक व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ। आरोपी राजेश कुम्भार को गिरफ्तार कर व गांजा जब्त कर थाना गोलबाजार में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
राजेश कुम्भार पिता ब्रिजेश्वर कुम्भार उम्र 53 साल निवासी ग्राम पथरला पो0 खोलान थाना टिटलाग जिला बलांगिर (उडिसा)।