रायपुर। प्रदेश में कोयले के परिवहन में कथित अवैध उगाही के मामले में सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेताओं और अन्य लोगों की संपत्ति कुर्क किये जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से यह खुलासा करने को कहा कि छापेमारी के दौरान किस व्यक्ति से कितनी बरामदगी हुई है. मख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने दम पर कांग्रेस से नहीं लड़ पा रही है इसलिए वह ईडी की मदद ले रही है.
प्रवर्तन निदेशालय खुलासा करे कि छापेमारी के दौरान किस व्यक्ति से क्या बरामद किया गया: भूपेश बघेल
