रायपुर। दो दिवसीय ओपन स्टेट कराते चैम्पियनशिप का आयोजन 27 एवं 28 मई विवेकानंद खेल परिसर कोटा स्टेडियम रायपुर में किया गया। इस कराते प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिलो से लगभग 500 खिलाडियो ने भाग लिया।
पहले दिन 06 वर्ष से 13 वर्ष तक तथा दूसरे से 13 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियो की प्रतियोगिता बालक-बालिका दोनो वर्गो में एवं काता और कुमिते दोनों की इवेंट में हुई।
रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि 27 मई शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद अजित कुकरेजा उपस्थित रहे।
इस आयोजन में बस्तर, बीजापुर कोड़ागांव कांकेर से भी खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ कराते डू एसोसिएशन एवं कराते इंडिया आर्गेनाजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी एवं श्रम विभाग के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसीरात सपहा द्वारा प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।