मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत् रायपुर पश्चिम विधानसभा में 18 लाख रूपये का विद्युतीकरण कार्य

रायपुर (छत्तीसगढ़)। विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुढ़ियारी क्षेत्र के नागरिकों, विभिन्न जनसमूहों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु लगातार मांग की जा रही थी। गुढ़ियारी जैसे सघन क्षेत्र में अबाधित व उचित वोल्टेज की आवश्यकता के अनुरूप समस्या का निराकरण करने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत् 18.00 लाख रूपये का विद्युतीकरण कार्य स्वीकृत हुआ।


लगभग 50,000 आबादी को बिजली की समस्या से मिलेगी राहत

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि यह जो 11 के.वी. लाईन है, वह कोटा से रामनगर को जोड़ेगी। इससे रामनगर, गोकुल नगर, गोपाल नगर के आस पास क्षेत्र में लगभग 50,000 आबादी को लो वोल्टेज एवं बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का सामाधान हो जाएगा।

भरी गर्मी में भी डटे रहे विकास उपाध्याय

राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। लोगों की सुविधा और गर्मी के मौसम में विद्युत समस्या को देखते हुए विधायक विकास उपाध्याय खुद मौके पर डटे रहे। विकास उपाध्याय ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

कार्य के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ सीएसईबी के अधिकारी एवं मनीराम साहू, देव कुमार साहू, सूरज साहू, हजरून बानो सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *