रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय कल शाम डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19 अंतर्गत गुढ़ियारी स्थित झगरहीन डबरा एवं अशोक नगर मुक्तिधाम के सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे। जहां नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ उन्होंने झगरहीन डबरा एवं अशोक नगर मुक्तिधाम का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित भी किया। साथ ही वार्ड क्र.19 के आम जनमानस से जनसंपर्क कर वार्ड में मिल रही सुविधाओं व कार्यों के बारे में पूछपरख कर जायजा लिया।
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि उनकी अधिक से अधिक कोशिश रहती है कि वार्ड में उपस्थित सभी नागरिकों से चर्चा हो और आम लोगों की छोटी बड़ी सभी समस्याओं का निराकरण हो सके। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
निरीक्षण के दौरान जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, वार्ड पार्षद मंजू वारेन्द्र साहू, मोहन सेन, नरेश गड़पाल, कुन्दन सिन्हा, सुमीत जोशी, विजय देवांगन, मनीष शाह, वजन मानिक, राकेश यादव, भगत सिंह, विवेक, विकास मेश्राम, भाऊ कण्डरा एवं काफी संख्या में आमजन सहित जोन क्रमांक-08 एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद थे।