रायपुर। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा रेलवे स्टेशन में शीतल जल मशीन लगाकर इसका लोकार्पण किया गया। रेल यात्रियों की सुविधा हेतु रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर शीतल जल मशीन के लोकार्पण में समाज के वरिष्ठजन एवं समस्त सदस्य उपस्थित हुए।
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र ने बताया कि स्व.श्रीमती चंदा देवी शर्मा धर्मपत्नी स्व.वैद्य पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा की स्मृति में सन एन्ड सन ग्रुप द्वारा शीतल जल मशीन प्रदान कर आमजनों के लिए स्टेशन में लगाया गया।
शीतल जल मशीन का लोकार्पण सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, सन एन्ड सन के संचालक राजेन्द्र शर्मा, श्याम शर्मा द्वारा किया गया।