बिलासपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन

रायपुर। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय सम्मेलन का आयोजन आज 7 जून 2023 को सिम्स ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज परिसर बिलासपुर में किया जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बिलासपुर पहुंचे।

विधायक विकास उपाध्याय ने आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सम्मेलन के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रीति-नीति, सिद्धान्तों एवं राज्य कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं/उपलब्धियों सहित केन्द्र की भाजपा सरकार के विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए आसन्न विधानसभा चुनाव में और अधिक मजबूती के साथ एकजूट होकर ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ मजबूत सरकार बनाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *