गुरुमाता सुलक्षणा देवी की सत्संग शोभायात्रा में झूम उठे भक्त

रायपुर (छत्तीसगढ़)। अनुग्रह अपार्टमेंट के पास गोंदवारा रायपुर में आयोजित दो दिवसीय कबीर सत्संग समारोह के दूसरे दिन गुरुमाता सुलक्षणा देवी के आगमन पर समस्त गुरु अनुयायियों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें सभी संत महंत एवं भक्तों के द्वारा सत्य नाम की धून पर कबीरमय माहौल निर्मित हो गया। विधायक विकास उपाध्याय भी शोभायात्रा में शामिल हुए।

विधायक विकास उपाध्याय ने उपस्थित सभी भक्तजनों को साहेब बंदगी साहेब बोलकर संबोधित करते हुए कहा कि निरन्तर कबीर साहेब के बताये गए मार्ग पर आप चलें इसी में सबका कल्याण है। वर्तमान में हम सभी को कबीर साहेब की वाणी को अपने जीवन में उतारने एवं जीवन को आध्यात्ममय बनाने की बहुत आवश्यकता है।

आज के कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा, खिज्जू साहू, प्रीतम दास, प्रकाश दास मानिकपुरी, छोटू साहू, ओमप्रकाश मानिकपुरी, माखन साहू, महावीर साहू, सुमेरी साहू, संतोष वर्मा, बलराम साहू, तोपसिंग साहू, मनोहर साहू, गोपाल निषाद, हर्मेश दास, प्रशांत मानिकपुरी, हीरा दास मानिकपुरी सहित कबीर पंथ समाज एवं सेवकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *