रायपुर (छत्तीसगढ़)। झीरम घाटी में शहीद हुए पं. विद्याचरण शुक्ल की 10वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पं. विद्याचरण शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में संदीप तिवारी के साथ आशीष वर्मा ,अभय ठाकुर, अमित शर्मा बेंजो, रूपेश साहू आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप तिवारी ने कहा कि विद्या भैया ने छत्तीसगढ़ की स्थापना करने एवं छत्तीसगढ़ के हित में निरंतर आंदोलन किया, जिसकी बदौलत आज हमारा छत्तीसगढ़ प्रगति की ओर अग्रसर है। उनके स्थान को कोई पूरी कर सकेगा।