भिलाई (15 जून 2023) श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित इकाई श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंस, श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेस एंड रिसर्च और श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा 14 जून 2023 को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ पर डॉ. डी. एस. रघुवंशी, (कार्यक्रम समन्वयक, रा. से. यों) सी. एस. वी. टी. यू. भिलाई के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र कुमार, डॉ. अंचला जैन के नेतृत्त्व रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वयं सेवकों को बताया कि हर वर्ष रक्तदाता दिवस की एक खास थीम होती है। इस साल 2023 की थीम है ‘रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो’ (Give blood, give plasma, share life, share often.) के थीम पर विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप का दान किया रक्त किसी की जिंदगी को बचा सकता है. यदि हादसे में कोई घायल हुआ हो और खून अधिक बह गया हो या किसी बीमारी के कारण शरीर में रक्त की की कमी हो गई हो तो ब्लड की जरूरत पड़ती है. समय पर ब्लड नहीं मिले तो व्यक्ति की जान तक जा सकती है. लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत 2004 में की थी. तब से हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाने लगा. वैज्ञानिक वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी. उनके इस योगदान के लिए 1930 में कार्ल लैंडस्टीनर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. रक्तदान दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित है, जिनका जन्मदिन 14 जून को होता है. इस दिन हर देश के पुरुष, महिलाएं एवं स्वयंसेवक जरूरतमंदों को रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं. इस दिन जगह जगह पर रक्तदान शिविर भी लगाए जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो हर साल करीब 118.54 मिलियन लोग रक्तदान करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेट करना हो या प्लाज्मा या प्लेटलेट्स, इसके लिए आपकी सेहत अच्छी होनी चाहिए. आप खुद शारीरिक रूप से कमजोर न हों, आपके शरीर में खून की कमी ना हो रक्तदान करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए अधिकतम उम्र कोई तय नहीं की गई है. 60 साल की उम्र में भी आप फिट हैं और किसी बड़ी बीमारी नहीं जूझ रहे हैं तो रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने के लिए शरीर का वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए, साथ ही कोई गंभीर बीमारी या ब्लड डिसऑर्डर नहीं होना चाहिए. उक्त रक्तदान कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ब्लड बैंक यूनिट के डॉ. अविशेष सिंह एवं उनके टीम द्वारा संपन्न कराया गया.