एकता जन विकास समिति ने होनहार छात्रों का किया सम्मान

रायपुर। एकता जन विकास समिति समाज में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। समिति ने 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले समाज के होनहार बच्चों को सम्मान-समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। प्रोग्राम में 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मोहम्मद बिलाल, शिफा जहरा, समर अब्बास, अता जहरा, अहमद, तहुरा जमानी हैदरी, हमजा असगर, समीना रोबाब, मो. जवाद, इरफान रजा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मौलाना हसन अब्बास, हाजी रज़ा हैदरी, इब्ने हसन, हाजी अकबर अली, शमीमुल हसन, हाजी जुल्फिकार हैदरी, अध्यक्ष हैदर अली, कोषाध्यक्ष मो. इकतेदार हैदरी, जिवेकार हैदरी, मोहम्मद जहीर, गौहर अली, हैदर अली, अम्मार हैदर, अजादार हुसैन, सारिक हैदरी, आदिल असगर, रिजवान हैदर, साहिल हुसैन, मोहम्मद सरोश, एजाज हुसैन, मोहम्मद नवाजिश, मो. अफजाल, शाहनवाज़ हुसैनी, मोहम्मद शबीब व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *