टुरी हटरी,पुरानी बस्ती से निकलेगी प्राचीन रथयात्रा


रायपुर। पुरानी बस्ती के टुरी हटरी इलाके में लगभग 500 साल पुराना जगन्नाथ मंदिर है । इस मंदिर का संचालन ऐतिहासिक दूधाधारी मठ ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मठ के महंत पूज्य रामसुंदर दास के सानिध्य में निकाली जाने वाली रथयात्रा को देखने और रथ खींचने के लिए पुरानी बस्ती सहित आसपास के लोग उमड़ पड़ते हैं। यहां पुरी के मंदिर की तरह ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भगवान को स्नान कराने और बीमार पड़ने के बाद पंचमी, नवमी, एकादशी पर काढ़ा पिलाने की रस्म निभाई जाती है।


कन्हैया अग्रवाल ने बताया चकाचौंध के दौर में नई पीढ़ी प्राचीन इतिहास से दूर है इसलिए मठ,मंदिरों के ऐतिहासिक वैभव को समेटे पुरानी बस्ती को देव भूमि के रूप में विकसित करने की अत्यंत आवश्यकता है। पुरानी बस्ती को देवभूमि के रूप में विकसित करने हमने पहल प्रारंभ की है। आप सब के सहयोग से यह क्षेत्र देवभूमि के रूप में जरूर विकसित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *