रायपुर। शहर से लेकर गांव तक आज धूमधाम से रथयात्रा का पर्व मनाया गया। भगवान जगन्नाथ के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास देखने को मिला। विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें आम लोगों के साथ कई जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पूजा-अर्चना कर, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। रथयात्रा से मुख्यमंत्री पूजा करके प्रतिमाओं को सिर पर विराजित करके रथ तक लेकर आए। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने रथयात्रा से पहले छेरा-पहरा (रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) की रस्म अदा की। इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल व कुलदीप जुनेजा मौजूद थे।

पुरानी बस्ती के टुरी हटरी इलाके में लगभग 500 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 3:00 बजे रथ यात्रा प्रारंभ हुई। रथ यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भारत में भगवान की मूर्तियों को विराजमान किया गया तत्पश्चात दूधाधारी मठ के महंत पूज्य रामसुंदर दास ने पूजा आरती की । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया अग्रवाल भी उपस्थित थे।

रायपुर ग्रामीण विधानसभा में विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा भी यात्रा में शामिल हुए। पंकज शर्मा ने कहा भगवान जगन्नाथ से लोगों की आस्था व जुड़ाव है। आज के दिन को देश के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े धूमधाम से त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। भगवान जगन्नाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें।

संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी रथ यात्रा में शामिल हुए। विकास उपाध्याय ने लोगों को बधाई दी और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।