रायपुर (छत्तीसगढ़)। पश्चिम विधानसभा अंतर्गत संत रामदास वार्ड के अंतर्गत लोधी समाज एवं मानिकपुरी समाज को विधायक निधि से भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न हुआ। विधायक विकास उपाध्याय की उपस्थिति में लोधी समाज एवं मानिकपुरी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन में मानिकपुरी समाज के रोमन दास मानिकपुरी, कृष्णा दास मानिकपुरी, तुलसी दास मानिकपुरी, प्रमिला मानिकपुरी, ज्योति मानिकपुरी एवं लोधी समाज के रामप्रसाद जंघेल, अरुण जंघेल, खिलावन जंघेल, भागवत जंघेल, टिकेश्वरई जंघेल, हीरालाल वर्मा आदि उपस्थित थेl
संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सभी समाज के लोग सरकार के कार्य से खुश हो, यही हमारा प्रयास है और आगे भी निरंतर या जारी रहेगा। समाज एवं जनता की मांगों को पूरा करना यही मेरा पहला कर्तव्य है।
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा ने माधव राव सप्रे वार्ड के बाबा हटकेश्वर महादेव घाट परिसर में वरिष्ठजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक बातचीत कर उक्त वार्ड की समस्याओं पर चर्चा की। वार्ड के गौरी शंकर दुबे, केके पाठक, देवेंद्र यदु, भक्कु कश्यप, सीतेंद्र ठाकुर, रितेश साहू, अजय निषाद, लीलाधर साहू, सुरेश चंद्रवंशी, लालाराम धीवर, आकाश शुक्ला, बिट्टू पांडे, शिरीष अवस्थी, हेमंत कामडे, गोपेन्द्र यादव, सोमनाथ चक्रधारी, लोकनाथ धीवर, लोकेश्वरी साहू, राकेश निषाद, जितेंद्र निषाद, दीपेश यादव, अनिल धीवर, राहुल ठाकुर, मिथिलेश यादव, धनीराम साहू, जेपी गुप्ता, राजू, चक्रधारी आशुतोष उपाध्याय भूषण चक्रधारी कुमारी बाई टंडन युवराज साहू, महेंद्र पटेल, चंद्रशेखर सिंह, नानूराम बंजारे, दीपक लोधी, मुकेश सोनी, कृपाराम भाई, जानकी सोनी, सुरेश चंद्रवंशी, आशीष तिवारी, तरुण विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।