रायपुर। जनसहभागिता के माध्यम से राजधानी शहर रायपुर को सुन्दर, स्वच्छ, हरित स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वृक्षारोपण जरुरी है। रायपुर जिला प्रशासन की पहल पर नगर पालिक निगम रायपुर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर जिला शिक्षा कार्यालय के साथ मिलकर लिये गये संकल्प के अनुरूप राजधानी शहर में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयीन छात्र – छात्राओं, शिक्षक – शिक्षकाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से दिनांक 1 से 9 जुलाई तक सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। पौधरोपण अभियान के तीसरे दिन तेलीबांधा क्षेत्र में हरियाली बिखेरने का कार्य किया गया।
रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने स्वामी आत्मानन्द शासकीय कन्या पी. जी. उमाठे उत्कृष्ट विद्यालय फाफाडीह, न्यू शान्ति नगर एवं मून लाईट इंग्लिश मीडियम स्कूल शंकर नगर के प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र – छात्राओं के साथ मिलकर तेलीबांधा क्षेत्र को हरा -भरा बनाने पौधरोपण किया।
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से राजधानी वासियों को स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक सन्देश दिया गया। नगरवासियों से रायपुर शहर में अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षित स्थानों पर पौधे रोपित करने व रोपित प्रत्येक पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल करने का संकल्प लिया गया। नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण व रायपुर को ग्रीन सिटी का स्वरूप देने के अभियान में सक्रिय सहभागिता का आव्हान किया ।
इस दौरान नगर निगम अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले, जोन 3 प्रभारी जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता राकेश अवधिया, प्रभारी सहायक अभियन्ता सोहन गुप्ता, प्राचार्यगण, शिक्षकगण, छात्र व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।