पश्चिम विधानसभा में लगातार बैठक बातचीत का दौर जारी

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रियता से जनसंपर्क में जुटे गए हैं। विकास उपाध्याय रायपुर के पश्चिम विधानसभा में बैठक बातचीत कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजूट रहकर निरन्तर विकास कार्यों एवं वार्ड की मूलभूत आवश्यकताओं पर फोकस डालते हुए कार्य पूर्ण करने दिशा-निर्देश दे रहे हैं। वार्डों में अनेकों कार्यों की स्वीकृति से वार्डवासियों को विकास कार्यों की सौगातें भी प्रदान की जा रही है।

विधायक विकास उपाध्याय ने पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.22 अंतर्गत कुकुरबेड़ा आमानाका के बंगाली पारा में मंदिर के समीप वरिष्ठ नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। ब्लॉक एवं वार्ड से संबंधित कार्यों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ जनों से सुझाव लेकर उनके क्षेत्र में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसका सर्वप्रथम निराकरण करने वार्ड के कार्यकर्ताओं व संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया। कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के परिचय पत्र, उनको योजनाओं की जानकारी व श्रम मित्र के लाभ से अवगत् भी कराने निर्देशित किये।

आज के बैठक बातचीत में विधायक विकास उपाध्याय के साथ अशोक ठाकुर, बिरेश शुक्ला,दुर्गा यादव, ज्योति ढोमने, स्वाति पिलारे, दिव्या बघेल, मालती महानंद, लक्ष्मी उइके, गुड्डी नेताम, मधु उइके, सिवानी नेताम, कुमारी बाई, अश्वनी, उर्मिला देवांगन, ममता कोरी, रागिनी कोरी, चंदा मिश्रा, सुनीता कुशवाहा, उमा वर्मा, पुष्पा चंद्राकर, सावित्री चंद्राकर, गायत्री, विरस, रेशमा धीवर, पुष्पा साहू सहित काफी संख्या में आमजन भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *