भाठागांव – रिंग रोड स्थित शराब दुकान बंद करने की मांग, सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय उपवास

रायपुर। सत्यमेव जयते फाउंडेशन के द्वारा 13 जुलाई गुरुवार को भाठागांव रिंग रोड कुशालपुर मार्ग में स्थित शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह / उपवास किया जाएगा ।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के सुरेश बाफना और मुकुंद कागदेलवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह 11:00 से शराब दुकान के पास एक दिवसीय सत्याग्रह – उपवास कर शराब दुकान बंद करने के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जन जागरण किया जाएगा। पूर्व में शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर और आबकारी विभाग के अधिकारियों से भेंटकर ज्ञापन सौंपा गया था। शराब दुकान में चलने वाले अवैध अहाते के कारण इस क्षेत्र में वातावरण अशांत हो जाता है। शाम के समय महिलाओं का क्षेत्र से गुजरना मुश्किल होता है। शराब दुकान के कारण क्षेत्र की कई कालोनियों और बस्तियों के लोग परेशान हैं। अपराधिक गतिविधियां बढ़ी है इसलिए शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर उपवास किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *