रायपुर। मेयर इन काउंसिल द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें समय सीमा में संपत्ति कर जमा नहीं करने वालों से चक्रवृद्धि ब्याज कि दर से वसूली करने की बात कहीं गई थी। उक्त मामला ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के संज्ञान में आया, जिसके बाद उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा को आयुक्त से मुलाकात करने एवं चक्रवृद्धि ब्याज में जनता को राहत प्रदान करने प्रतिनिधिमंडल के साथ भेजा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने आयुक्त से मुलाकात की एवं संपत्ति कर की वसूली में चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ना करके सामान्य दर से वसूल करने की योजना लागू करने की बात कही।

उन्होंने तत्काल प्रभाव से जनता को राहत पहुंचाने और साथ ही जिन भी व्यक्तियों से चक्रवृद्धि दर में कर की वसूली की गई है उनको अगले सत्र में राहत देते हुए उनके संपत्ति कर से घटाकर लेने की मांग की। आयुक्त ने उनकी मांग पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की बात कही। उनके साथ प्रमुख रूप से पार्षद सहदेव व्यवहार, ऋषि बारले, हेमंत पटेल, निर्मलकर,अरविंद सिंह, जीतु बारले, पवन, अभिषेक, नीरज मौजूद थे।