राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली हाजरा जमात की आज रविवार को राजनांदगांव जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।
जिला स्तरीय बैठक में इज्तेमाई निकाह के सिलसिले में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजनांदगांव में 23 नवम्बर 2023 दिन जुमेरात सुबह 11 बजे इज्तेमाई निकाह होगा। बैठक में इज्तेमाई निकाह से संबंधित विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
बैठक में हाजी शमीम बड़गुजर, इकरामुद्दीन सोलंकी, आदिल झाड़ोदिया, मैनुद्दीन चौहान, हाजी सदरुद्दीन बड़गुजर, मंगलू सोलंकी, हाजी इलमुद्दीन झाड़ोदिया, सलीम गोरी, असगर सोलंकी, हाजी रज्जाक जिन्दरान, सिल्लू गोरी, सिकनदर गोरी, हनीफ झाड़ोदिया, राजिक सोलंकी, जावेद गोरी, नासिर जिन्दरान, हाजी सलीम तिगाला, अमीर निर्बान, अय्यूब सोलंकी, हाजी युसुफ सोंलकी, इकराम गोरी राजनांदगांव से बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।