रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में संभाग स्तरीय चलाए जा रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरगुजा संभाग का सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला के मुख्य पुजारी इंदुभवानंद महाराज के मुख्य आतिथ्य, योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्यगण रविन्द्र सिंह, राजेश नारा, गणेश नाथ योगी के विशिष्ट आतिथ्य में “योग भवन” वर्किंग वुमेन हॉस्टल वी.आई. पी. रोड फुण्डहर रायपुर में किया गया।
संभागवार योग प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत पूर्व में रायपुर, बिलासपुर एवं बस्तर संभाग के सफल आयोजन के पश्चात सरगुजा संभाग का सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 से 21 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें सरगुजा संभाग के समस्त जिलों से लगभग 130 प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं।
सरगुजा संभाग प्रशिक्षण शिविर का प्रथम दिवस का प्रारंभ प्रातः 06 बजे अनिता साहू व ज्योति साहू द्वारा योगाभ्यास क्रिया से किया गया। प्रथम दिन के योग सत्र में दौरान छबि राम साहू ने योग एवं योग के महत्व पर जानकारी देकर यम नियम पर प्रकाश डाला। गौरव कुमार देवांगन ने युवाओं में योग की भूमिका के संबंध में जानकारी दी तथा डॉ कप्तान सिंह ने योग सुझात्मक व्याख्या प्रदान किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, डॉ कप्तान सिंह प्रोफेसर रावतपुर सरकार विवि, श्याम सुंदर रैदास सहायक संचालक, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, गौरव कुमार देवांगन सहायक लेखाधिकारी, डॉ दिनेश नाग, छबि राम साहू, सी एल सोनवानी, राजू शर्मा सहित आयोग के सभी योग प्रशिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी व योग साधकगण उपस्थित रहे।
सरगुजा संभाग का सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
