रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की बैठक संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में 12 वां अखिल भारतीय स्तर का दो दिवसीय वैवाहिक एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन रायपुर के रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में 6 व 7 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रमुख सलाहकार निर्मल अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, मनोज एस अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल उपस्थित थे।
मंच के अध्यक्ष कन्हैया गोयल एवं महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अग्रवाल युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन रायपुर मे विगत 11 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों प्रत्याशी पूरे देश से शामिल होते हैं। परिचय सम्मेलन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम उड़िसा, विदर्भ, महाराष्ट्र के प्रत्याशियों का परिचय विशेष प्रकार से बनाए गए स्टूडियो में कराया जाता है। जिसे बड़े हाल में देखकर अभिभावक अपने बच्चों के लिए योग्य वर का चयन करते हैं। प्रत्याशियों के मध्य समन्वय के लिए भी वरिष्ठ समाज प्रमुख उपस्थित रहते हैं। मंच द्वारा प्रत्याशियों की रंगीन परिचय पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाना है, जिसके लिए बायोडाटा एकत्रित करने का भी निर्णय लिया गया।