रायपुर ग्रामीण विधानसभा में युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कार्यक्रम, कैंपेनिंग के तहत् युवा पहुंचेंगे घर-घर


रायपुर। युवा कांग्रेस द्वारा एक कैंपेनिंग शुरू की जा रही है जो पूरे प्रदेश में चलेगा इसका नाम भूपेश है तो भरोसा है दिया गया है। कैंपेनिंग के अंतर्गत युवा कांग्रेसी पूरे प्रदेश के विधानसभा के अंतर्गत डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। आज ग्रामीण विधानसभा में की ट्रेनिंग में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सहदेव व्यवहार, माधव साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तीरथ साहू आदि मौजूद थे।

पंकज शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। देश के भविष्य को उज्जवल रखने के लिए युवाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण एक तरफ जहां बेरोजगारी बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रोजगार के संसाधनों को खत्म किया जा रहा है इसके लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार एवं मुखिया भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि लगातार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं बड़ी संख्या में भर्तियां हो रही है, शिक्षा के स्तर पर भी लगातार है सुधार हो रहा है। नए आईटीआई से लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूल व महाविद्यालय बड़ी संख्या में खोले जा रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य सुनहरा होगा।

युवा कांग्रेस की महसचिव और प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं एवं मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में जिक्र करते हुए इस कैंपेन को सफल बनाने का आह्वान किया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भूपेश है तो भरोसा है कैंपेन को घर घर पहुंचा कर अबकी बार 75 पार को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *