देश में बेतहाशा महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर। देश में सब्जियों सहित अन्य खाद्य सामग्रियों व गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ अनोखा प्रदर्शन करते हुए टमाटर, मिर्ची को चांवल और रोटी के साथ खाकर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं द्वारा सांकेतिक रूप से चूल्हे पर खाना बनाकर बताया कि गृहणियां गैस चूल्हा में खाना बनाना छोड़ लकड़ी के चूल्हे में खाना बना रही है, क्योंकि गैस के सिलेंडर को रिफिल कराने का पैसा नहीं है। उज्ज्वला योजना के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया गया और एक भी बार सब्सिडी नहीं मिली।

इस दौरान एआईसीसी सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रहार करते हुऐ कहा कि आज टमाटर सहित तमाम सब्जियों और गैस सिलेंडर की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बढ़ती महंगाई में आम जनता का बुरा हाल है। आज दैनिक जीवन की वस्तुएं यूपीए सरकार के ज़माने से तिगुने चौगुने दामों पर मिल रही है। कच्चे तेल का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम फिर भी भारत मे पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा हुआ है। दामों में वृद्धि होने पर सिलेंडर सर पर उठा कर घूमने वाले भाजपा के लोग आज इस महंगाई पर आंख मूंदे पड़े है। चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये आज जनता के पेट पर प्रहार ये भाजपा में ही मुमकिन है। खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी और कालाबाजारी जमकर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *