मणिपुर हिंसा को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में मणिपुर में हुई हृदय विदारक घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए मगरमच्छ के रोते हुए मुखौटे को पहन कर युवा कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला गया।

अभिषेक कसार ने कहा की मणिपुर में 3 मई से राज्य की भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के निकम्मेपन के कारण हिंसा भड़की हुई है। प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे रहे इस दौरान कई मंत्रियों के घर जला दिये गये लगभग 150 लोगों की हत्या हो गयी और महिलाओं के साथ बलात्कार व अमानवीय कृत्य हुआ। जब महिलाओं को निवस्त्र करके घुमाने का वीडियो वायरल हुआ और देश की जनता उसे देख कर आक्रोशित हुई तब जाकर अपने निकम्मेपन का बचाव करने के लिए मोदी घड़ियाली आंसू रोने लगे। बड़े शर्म की बात है कि ऐसी दुःखद घटना के सामने आने पर भी प्रधानमंत्री मोदी की बातों में राजनीति नज़र आ रही है। मोदी को अगर वास्तव में मणिपुर की जनता की चिंता होती तो मणिपुर की स्तिथि 3 महीने तक यथावत नहीं बनी होती। देश ने देखा है जब भी नरेंद्र मोदी ज़िम्मेदारी उठाने में असफल होते है तब मगरमच्छ के आंसू निकालकर अपनी नाकामी को छुपाते है।

इस प्रदर्शन में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, एल्डरमैन जीतू बारले, प्रदेश सचिव अपराजित तिवारी, रायपुर जिला उपाध्यक्ष प्रियंका उपाध्याय, रायपुर जिला महासचिव राहुल तिवारी, जिला महासचिव राज गायकवाड़, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव सूफी उवैश, विधानसभा महासचिव राजिक खान, महासचिव मतलूब कुरैशी, रायपुर उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक खान, विधानसभा सचिव प्रवाह नसरे, सागर दुल्हानी, मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *