साढ़े 5 किलो गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के तहत टिकरापारा थाना पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम ने साढ़े 5 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी है मूलतः जबलपुर मध्य प्रदेश का निवासी हैं और जगदलपुर से गांजा लेकर आ रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दरअसल 20 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव बस स्टैण्ड के पास कुछ व्यक्ति कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अमित ठाकुर एवं सौरभ सिंह उर्फ अनिकेत सिंह निवासी मध्यप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर मध्यप्रदेश तस्करी करना बताया गया। जिस पर आरोपी अमित ठाकुर एवं सौरभ सिंह उर्फ अनिकेत ठाकुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 60,000/- रुपए जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 414/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
अमित ठाकुर पिता शिवप्रसाद ठाकुर उम्र 26 साल निवासी ग्राम धमनी थाना पाटन जिला जबलपुर मध्यप्रदेश।
सौरभ सिंह उर्फ अनिकेत सिंह ठाकुर पिता विनोद सिंह ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम मातनपुर खिरमई माता मंदिर के सामने थाना बेलखड़ा जिला जबलपुर मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *