श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में जुटेंगे विषय विशेषज्ञ

भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई एवं स्काईलाइन यूनिवर्सिटी कानो-नाइजेरिया, अफ्रीका के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-25 एवं 26 अगस्त 2023 को “इम्पोर्टेंस एंड अवेरनेस ऑफ़ ट्रेडिशनल एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन” विषय को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के संयोजक डॉ. स्वर्नाली दास पॉल ने बताया कि आयोजन में टेक्नीकल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों में प्रो. डॉ. एल .एस. निगम, पूर्व-कुलपति शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई, डॉ. अजित कुमार वी.वी. कुलपति, स्काईलाइन यूनिवर्सिटी कानो-नाइजेरिया, डॉ. संजय मिश्रा, साइंटिस्ट-H डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी, मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया, प्रो. डॉ. कर्नल उमेश मिश्रा, अध्यक्ष, सीजीपीयूआरसी, डॉ. इसा, स्काईलाइन यूनिवर्सिटी कानो-नाइजेरिया, प्रो. डॉ. संजय कुमार पॉल, स्काईलाइन यूनिवर्सिटी कानो-नाइजेरिया, डॉ, दीपेन्द्र सिंह, चेयरमेन एजुकेशन कमिटी फार्मेसी काउन्सिल ऑफ़ इंडिया, नईदिल्ली, प्रो. इस्माली राबियु, स्काईलाइन यूनिवर्सिटी कानो-नाइजेरिया, डॉ. एलिस वर्गीस, कनाडा अदभुता हरी दास, लेखक, स्तंभकार एवं डॉ. शेखर वर्मा, रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी, काउंसिल, रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में संगोष्ठी में लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे साथ ही 150 से अधिक शोध पत्र संगोष्ठी में प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में विद्यार्थियों के लिए जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड, शोधार्थियों के लिए यंग रिसर्चर अवार्ड, 35 साल से अधिक उम्र के लिए पायोनियर साइंटिस्ट अवार्ड, इंडस्ट्री से सम्बंधित के इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड एवं शिक्षा से सम्बंधित प्रतिभागी के लिए एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *