रायपुर। डॉ.संजय यादव-सहायक प्राध्यापक,आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के द्वारा संगठनात्मक व्यवहार पर व्याख्यान दिया गया । उन्होंने बताया कि संगठन में लोगों की दो श्रेणियां हैं। पहला सकारात्मक प्रेरित और दूसरा नकारात्मक प्रेरित।
व्याख्यान में उनका मुख्य फोकस काम के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, वरिष्ठों, सहकर्मियों और अधीनस्थों के बीच सहयोग पर था ।उन्होंने कुछ ऐसी संगठनात्मक संबंधित कहानी बताई जिससे छात्र संगठनात्मक व्यवहार को बहुत आसानी से समझ लें । सारे छात्र कौशल विकास के थे, जो गेल (इंडिया)लिमिटेड से प्रायोजक है।सारे बच्चों ने व्याख्यान की एक स्वर से तारीफ की। उनके चेहरे की ख़ुशी ही बता रही थी कि वो बहुत कुछ नया सिखाना चाहते हैं।डॉ. संजय यादव की ये पहल, की इन सारे बच्चों को संगठनात्मक व्यवहार के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि पहल बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा।
सिपेट रायपुर में संगठनात्मक व्यवहार विषय पर व्याख्यान
