रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा 11 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के शर्मा थे। प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवल्लन तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मंचस्थ अतिथियों के द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। संस्था द्वारा सभी शिक्षिकाओं को शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह एवम प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया गया । उपरोक्त अवसर पर संस्था की किरण शर्मा, श्रीमती राखी व्यास,भूमिका मिश्रा आदि उपस्थित थे।
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने किया शिक्षकों का सम्मान
