रायपुर। शिशु शिक्षा केंद्र बुढापारा अंग्रेजी माध्यम शाला में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। शाला में बच्चे घर से राधा कृष्ण की पोषक धारण कर पहुंचे। शाला के प्राचार्य योगेश तिवारी ने कृष्ण भगवान और जन्माष्टमी पर्व की कहानी सुनाई। सर्व जन सुखाय सर्व जन हिताय के पवित्र उद्देश्य के साथ सच्चे लगन और मेहनत से ही सफलता हासिल किया जा सकता है। बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य एवम भजन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती राखी व्यास, श्रीमती आशा नायडू, भूमिका मिश्रा, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती ममता भास्कर, सोमा घोष, पदमिनी जांगड़े, ज्योति बोटकेवार, श्रीमती सुशीला यादव, शंभू जाल आदि उपस्थित थे ।